Saturday, November 8, 2008

Hasya Kavi Samelan - Shail Chaturvedi

शैल चतुर्वेदी हास्य कवि समेलन













अभिनेता शैल चतुर्वेदी का निधन
बीते जमाने के मशहूर हास्य कवि, गीतकार, व्यंग्यकार और अभिनेता शैल चतुर्वेदी की लंबी बीमारी के बाद ३० अक्तूबर को निधन हो गया। वह ७१ वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं।

चतुर्वेदी के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त थे और रविवार को लगभग आधी रात के समय पश्चिमी उपनगर मालाड स्थित अपने आवास पर उन्होंने आखिरी सांस ली।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लेक्चरर रह चुके चतुर्वेदी ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया था जिनमें उपहार, चित्तचोर, चमेली की शादी आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment